रायपुरः आपसी विवाद को लेकर पति ने सीमेंट से भरी बाल्टी के हमला कर पत्नी का सिर फोड़कर दिया। जिसके बाद पत्नी बुरी तरह लहूलुहान हो गई। हादसे में पत्नी की मौत के बाद पति फरार हो गया। सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि रात 8 बजे दोनों में आपसी विवाद हुआ था। गुस्से में पति रात गजेंद्र यादव ने सीमेंट से भरी बाल्टी पत्नी हेमलता यादव के सिर पर मारी। जिससे वह लहूलुहान हो गई। मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ किया तो पता चला कि पति गाली-गलौच भी कर रहा था। विवाद किस बात को लेकर था यह अभी साफ नहीं हो पाया है।