![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ग्वालियरः जिले में आज सुबह करीब 8 बजे बच्चे के अपहरण होने का मामला सामने आया है। बच्चा, मां के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था कि तभी बाइक पर 2 बदमाश पीछे से आए और महिला की आखों में मिर्ची डालकर बच्चे को उठाकर फरार हो गए। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।
![शिवाय](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2025/02/shivay.jpg)
जानकारी मुताबिक, मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने 6 साल का शिवाय अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस पकड़ने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकाला था। वह लिटिल एंजेल स्कूल में यूकेजी का छात्र है। शिवाय के पिता राहुल गुप्ता शुगर कारोबारी हैं। जब मां-बेटा स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर 2 युवक आए और उन्होंने अचानक आरती गुप्ता की आंखों में मिर्ची डाल दी। फिर बाद में उन्होंने शिवाय के दबोच लिया और अपने साथ जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर फरार हो गई। इस दौरान सारी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।
शिवाय के पिता राहुल गुप्ता का कहना है कि मेरा किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है। वहीं, ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। घटना के विरोध में व्यापारियों ने मुरार बाजार बंद की घोषणा की है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई कर परिणाम देने चाहिए। नहीं तो हम व्यापारी आगे के कदम उठाएंगे।
ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया, घटना सुबह 8.10 बजे की है। परिवार की स्थिति को देखते हुए आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ चल रही है। फिलहाल पुलिस बच्चे को सुरक्षित बरामद करने की दिशा में काम कर रही है।