![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्ली : गुजरात के बनासकांठा जिले में एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार थराद के खेंगरपुरा गांव के पास एक रेत से भरा डंपर पलट गया। जिसके कारण सड़क किनारे मजदूरी कर रही तीन महिलाओं और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा थराद नेशनल हाईवे पर हुआ।
घटना के अनुसार सड़क के किनारे नाले का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान मिट्टी से भरा डंपर पलट गया और नाले पर काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा। डंपर के नीचे दबने से चार लोग जिनमें तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं मौके पर ही मारे गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब नाले का निर्माण कार्य जारी था और डंपर पलट कर मजदूरों पर गिर पड़ा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।