रांची : राजधानी रांची में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित तिरू फॉल में बड़ा हादसा हुआ है। फॉल में नहा रहे 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। मृतक लड़कों की पहचान आशीष कुमार, अंकुर कुमार और दीपक गिरि के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित तिरू फॉल का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों लड़के अपने परिवारों के साथ तिरू फॉल पर पिकनिक मनाने गए, जहां वॉटर फॉल में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को पानी से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि तीनों छात्रों की उम्र 12 से 17 साल के बीच है। जानकारी के अनुसार तीनों छात्र रांची के चान्हो के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि दो छात्र एक ही घर के हैं, जबकि एक उनका पड़ोसी है। परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।