हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास डीसीएम और ऑटो की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। सभी मृतक ऑटो में सवार बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सवार लोग दूर जा गिरे। सड़क का कतार से शव बिछे पड़े थे। ये हादसा देखकर हर कोई दहल गया। मरने वालों में महिलाओं समेत मासूम बच्चे भी शामिल है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र रोशनपुर गांव के पास डीसीएम और सीएनजी ऑटो की भिड़ंत हो गई। इसमें 10 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई है। मौके पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि एक बाइक वाले को बचाने के चक्कर मे डीसीएम अनियंत्रित हुई और ऑटो से जा भिड़ी। उन्होंने बताया कि मरने वाले 10 लोगों में 6 महिलाएं, 3 बच्चे और एक युवक है।
घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी और जिला अस्पताल भेजा गया है। सभी मृतक ऑटो में सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सवार लोग दूर जा गिरे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान भी चलाया। किसी तरह रास्ते को भी जाम से मुक्त कराया गया। मरने वाले में माधुरी देवी पत्नी राजकुमार, सुनीता पत्नी आलोक कुमार, आशी पुत्री आलोक कुमार, सत्यम कुशवाह पुत्र पप्पू, नीलम पत्नी राजाराम, राधा पत्नी राकेश समेत अन्य शामिल हैं।