मोहालीः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाए सामने आ रही है। वहीं जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह निवासी गांव रंड, जिला बठिंडा देर रात एक होटल पर चाय पीने गया था, जहां कुछ लड़कों से उसकी कहासुनी हो गई।
जिसके बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया है कि लड़कों ने पहले कृपाणों से उस पर हमला किया और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद आरोपियों की तालाश की जा रही है।