मोहालीः पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में वायु प्रदूषण की समस्या चिंता का विषय बन गई है। हाल ही में पंजाब के पड़ोसी देश पाकिस्तान में पंजाब सरकार ने लाहौर और मुल्तान में कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि यह लॉकडाउन शुक्रवार से रविवार तक प्रभावी रहेगा। यह निर्णय इन दोनों शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर के अत्यधिक बढ़ने के कारण लिया गया है।
पिछले कुछ हफ्तों से, पंजाब के कई शहरों में घना स्मॉग फैल गया है। लाहौर तथा मुल्तान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।वहीं पंजाब में कई दिनों से हवा की गुणवत्ता (AQI) बेहद खराब बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, जालंधर, अमृतसर और रूपनगर पंजाब के सबसे प्रदूषित शहर हैं।
यहां AQI 241 और 228 के आसपास दर्ज किया गया। प्रदूषण की गंभीर स्थिति के चलते जहां दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, वहीं पंजाब के साथ-साथ हरियाणा में भी 5वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही पंजाब सरकार इस पर कोई फैसला ले सकती है।