14 घंटे में दूसरी बार आरोपियों ने की फायरिंग
मोहालीः खरड़ में प्राइवेट सोसायटी में गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोलियां चलाई गई। घटना देर रात 3.30 बजे लांडरा में हुई है। जहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना को लेकर सोसायटी के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना पीड़ित गुरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस को दे दी गई। वहीं पीड़ित की शिकायत पर आज सुबह पुलिस उक्त प्राइवेटी सोसायटी में पहुंची, जहां दूसरे पक्ष द्वारा उस पर फायरिंग की गई थी। घटना स्थल से पुलिस ने फायरिंग कर भागे युवकों की गाड़ी बरामद कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहाली के लांडरा गांव में देर रात रोडरेज के दौरान हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपियों ने 14 घंटे में दूसरी बार फिर खरड़ की प्राइम सिटी में पंच गुरप्रीत सिंह पर फायरिंग कर दी।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी हरबीर सिंह अटवाल ने बताया कि उन्हें देर रात सोसायटी में दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान गोलियां चलने के मामले की शिकायत मिली है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फॉर्च्यूनर और एंडेवर चालक की गाड़ियों में टक्कर हो गई थी। इस दौरान दोनों में काफी विवाद हो गया। जिसके बाद एंडेवर चालक ने फायरिंग कर दी। एक गोली फॉर्च्यूनर की गाड़ी के दरवाजे पर लगी। घटना स्थल पर उनकी टीम ने 2 खोल बरामद किए है। उनकी टीम ने गाड़ी का नंबर ट्रेस कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि आरोपियों ने दूसरी बार फिर फॉर्च्यून चालक गुरप्रीत पर फायरिंग की। हालांकि दोनों बार गुरप्रीत बाल-बाल बच गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीमें उक्त आरोपी को काबू करने में लगी हुई है। थाना प्रभारी ने टीम सहित मौके से एंडेवर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और जल्द आरोपी को काबू कर लिया जाएगा। बताया जा रहा हैकि आरोपी के साथ एक महिला भी मौजूद थी, जिसकी तालाश जारी है। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नशे के व्यापारी है, लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही।