मोहाली: पंजाब की चार विधानसभा डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी), गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट में आज उपचुनाव को लेकर वोटिंग हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पंजाब पुलिस के 6,481 जवान और अधिकारी तथा केंद्रीय सशस्त्र बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा 3,868 चुनाव कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
चारों सीटों पर शाम साढ़े पांच बजे तक 59.67 फीसदी मतदान हुआ। गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा 78.1 फीसदी मतदान हुआ। जबकि डेरा बाबा नानक में 59.8 फीसदी, बरनाला में 52.7 फीसदी और चब्बेवाल में 48.01 फीसदी मतदान हुआ। ये आंकड़े चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक हैं। इसमें बदलाव संभव है। अब चारों सीटों पर 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा।
डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हो गई। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि पंजाब की AAP सरकार गुंडागर्दी कर रही है। इसके साथ यहां दूल्हा 7 फेरे लेने से पहले वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा।