मोहालीः पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगी। सर्दी के कारण सुबह वोट पाने का रुझान लोगों में कम दिखाई दे रहा है। विधानसभा की 4 सीटों पर अब तक 8.53% वोटिंग हुई है। उपचुनाव में चारों सीटों पर करीब 7 लाख मतदाता वोट डालेंगे। इसके लिए 831 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी पार्टियों और निर्दलीय समेत कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल की 17 कंपनियां चारों हलकों में तैनात की गई हैं। वहीं, 6 हजार के करीब पंजाब पुलिस के जवान भी मोर्चा संभाले हुए हैं। सारे बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग भी हो रही है।