मोहालीः ट्रैफिक पुलिस शरारती अनसरों को पकड़ने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है। पुलिस लगातार नाकों पर चैकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई करती ही रहती है। हाल ही में मोहाली पुलिस का एक वीडियो सामने आ रहा है जहां, एक व्यक्ति खुद को मशहूर पंजाबी सिंगर एमी विर्क का निजी सुरक्षाकर्मी बता गाड़ी पर लाल बत्ती लगा घूम रहा था।
इस दौरान ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने उसे नाके पर रोक लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो वह लाल बत्ती को लेकर कोई भी परमिशन नहीं दिखा सका जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति की गाड़ी का चालान कर दिया। पुलिस ने गाड़ी में लगी लाल बत्ती को भी जब्त कर लिया गया है।