![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
मोहालीः अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतियों का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। वहीं डीजीपी गौरव यादव ने इस मामला में 4 सदस्य की एक एसआईटी टीम गठित की है, जोकि डंकी मामले को लेकर पीड़ितों से बात करेंगी और ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। वहीं इस मामले को लेकर थाना फेज-11 की पुलिस ने अमेरिका गए युवक की मां की शिकायत पर ट्रैवल एजेंट सहित 3 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस द्वारा एजेंट की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। आरोपियों की पहचान रिंकू, गुरजिंदर सिंह और मुकुल के रूप में हुई है।
मोहाली के एक युवक को डंकी के रास्ते विदेश भेजने के लिए मोहाली थाना फेज-11 इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ममता रानी ने शिकायत थी कि ट्रैवल एजेंट से बेटे को विदेश भेजने को लेकर उसकी 45 लाख रुपये का बात तय हुई थी, जिसमें से 21 लाख रुपये उसने एजेंट को दे दिए थे। जिसके बाद एजेंट ने बेटे मानव को मैक्सिको भेज दिया, लेकिन मैक्सिको बॉर्डर क्रॉस करने के लिए 25 लाख रुपए की मांग की गई। मानव की मां की ओर से मोहाली पुलिस को शिकायत के आधार पर मोहाली थाना फेज 11 पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और मानव को वापस लाने के लिए ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।