मोहालीः पंजाब के मोहाली के गांव कुंभड़ा में 2 नाबालिग बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में शिरोमणि अकाली दल के मोहाली हलके के प्रधान परविंदर सिंह सोहाना ने परिवार के हक में धरना दिया था। धरने के बाद मोहाली पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज की है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 2 सिपाही ट्रैफिक लाइट पर ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे थे कि तभी मुखबिर ने बताया कि सेक्टर 68-69 ट्रैफिक लाइट्स के बीच एयरपोर्ट रोड पर परविंदर सिंह हलका यूथ अध्यक्ष सोहाना और मनदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, प्रधान रेहड़ी फड़ी यूनियन के साथ अन्य अज्ञात लोग युवक दमन की मौत को लेकर भोले-भाले लोगों को भड़काकर उन्हें इकट्ठा कर मुख्य सड़क पर धरना दे रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर धरना समाप्त करवाया।
पुलिस ने बताया कि इस तरह बीच सड़क में धरना लगाने से जान-माल का नुक्सान हो सकता था। इससे आवाजाही भी बांधित हुई और आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जिस संबंध में पुलिस ने परविंदर सिंह सोहाना और उनके साथियों पर मामला दर्ज किया है।