मोहालीः अक्सर आपने पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर-उचक्कों के बारे में सुना होगा, लेकिन सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअल, सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कैसे एक चूहा दुकानदार की तिजौरी से 500 रुपए चुराकर भागने में कामयाब हो गया। ये तस्वीरें हैं मोहाली के अंतर्गत मटौर स्थित संत डिपार्टमेंट स्टोर में लगे सीसीटीवी की है।
दुकानदार पैसे ग्राहक से लेने के बाद अंदर कुछ सामान लेने के लिए गया, तभी चूहे की बाज़ आंख ने दुकानदार को तिजौरी में 500 का नोट रखते हुए देख लिया और उसके बाद दुकानदार के पलक झपकते ही नोट मुंह में डालकर चूहा फरार हो गया।
पहले तो दुकानदार 500 के नोट को इधर-उधर ढूंढता रहा, सुबह जिस 500 के नोट को उसने ग्राहक से लिया था अचानक वह नोट कहां चला गया, लेकिन जब उसने सीसीटीवी चेक किया तो उसे देखकर हैरान रह गया, अब दुकानदार उक्त चूहे के लिए अपने स्तर पर ढूंढने में लगा हुआ है कि कही यह चूहा उसकी तिजौरी से चुराए पैसे लेकर अपनी बिल को तो नहीं भर रहा है या फिर यह चूहा किसी से ट्रेनिंग लेकर अपने मुंह से पैसे तो नहीं चुरा रहा है, इस मामले को लेकर दुकानदार अपने स्तर पर हल करने की कोशिश कर रहा है।