चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, केजरीवाल के पीए बिभव कुमार व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुख्य सलाहकार बनाए जाने की खबर के बाद बड़ा राजनीतिक हंगामा हुआ था। जिसके बाद नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है कि यह Z+ सुरक्षा प्रदान की गई है।
यह दावा शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया है। मजीठिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं पंजाब सरकार द्वारा अरविंद केजरीवाल के खास और ओएसडी विभव कुमार को Z+ सुरक्षा देने की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। वीडिया जारी करते हुए मजीठिया ने कहा कि वीआईपी कल्चर खत्म करने के नाम पर मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाले की सुरक्षा वापस ले ली गई, जिसके बाद यही उनकी हत्या का कारण बना।
मजीठिया ने वीडियो के जरिए भगवंत मान से पूछा- ऐसी क्या मजबूरी है कि दिल्ली निवासी विभव कुमार जो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में जेल भी जा चुका है उसे Z+ सुरक्षा दी गई। मजीठिया ने बताया कि Z+ सुरक्षा का मतलब है कि 60 से 70 पुलिसकर्मी 24 घंटे उनके साथ रहेंगे और इस पर लाखों रुपये खर्च होंगे।