मोहालीः किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर 21 दिनों से बैठे हुए है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत काफी नाजुक है। वहीं आज डल्लेवाल से मिलने के लिए पटियाला के डीसी और एसएसपी पहुंचे, जहां उन्होंने डल्लेवाल का हालचाल जाना और मेडिकल टीम को सेहत मामले में निर्देश भी दिए। वहीं किसानों की मांगों को लेकर बॉर्डर पर बैठे डल्लेवाल का पोते का बड़ा बयान सामने आया है।
दरअसल, डल्लेवाल के पौते जिगरजोत सिंह ने सरकार से अपील की कि जो किसान धरने पर बैठे हैं उन्हें घर जाने का मौका दें। दूसरी कक्षा में पढ़ते 8 वर्षीय जिगरजोत ने कहा कि उन्होंने पहले भी काफी जंग लड़ी है आज तक वो एक भी जंग नहीं हारे है। 21 दिन से दादा ने कुछ नहीं खाया है,उनकी तबियत लगातार खराब हो रही है।
उन्होंने मोदी साहब को एक चिट्ठी भी लिखी थी, मोर्चा जीतने के लिए उन्होंने वो चिट्ठी लिखी थी। खनौरी बॉर्डर पर पहले हजारों की संख्या में किसान थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ने लगी है। सिंगर, एक्टर और किसान मोर्चे पर पहुंच रहे है। किसानों की तादाद पहले से बहुत आगे चली गई है। दादा की सेहत जरूर डाउन हो रही है लेकिन उनके हौंसले वहीं के वहीं है। ऐसे में जल्द से जल्द दादा मोर्चा फतह करेंगे।