![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोहालीः फेज-6 के सिविल अस्पताल में एक और मरीज को ठगने का मामला सामने आया है। इस बार भी ठगी उसी ठग ने की है जो कि छह माह पहले सिविल अस्पताल में आकर खुद को डॉक्टर बताकर एक बुजुर्ग से 20 हजार रुपये ठगकर ले गया था। इसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज में हुई है। इस बार भी ठग ने उसी तरीके से एक अन्य बुजुर्ग से 3500 रुपये ठग लिए हैं। शिकायतकर्ता बुजुर्ग जसवीर सिंह निवासी चमकौर साहिब ने सिविल अस्पताल के एसएमओ और फेज-6 की पुलिस चौकी में शिकायत दे दी है।
अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि दोनों बार एक ही आरोपी ने ठगी की है। बुजुर्ग जसवीर सिंह ने बताया कि वह सुबह अस्पताल में चेकअप करवाने पहुंचे थे। ओपीडी की पर्ची कटवाई और डॉक्टर को दिखाने अंदर जा रहे थे तो रास्ते में आरोपी ठग मिल गया और उसकी पर्ची देखकर कहा कि वह डाॅक्टर है और वो ही चेकअप करेगा। उसने कहा कि आपके पास बड़े नोट हैं तो उसे दे दो और बदले में छोटे नोट ले लो। इस पर जसवीर ने उसे जेब से पांच-पांच सौ के 7 नोट दे दिए।
नोट लेकर ठग ने उसे डाॅक्टर के कमरे में बैठाया और वहां से बोल कर गया कि वह दो मिनट में आ रहा है। जब काफी देर तक वह नहीं आया तो जसवीर सिंह को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने एसएमओ को शिकायत दी तो सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। हैरानी है कि वारदात के छह महीने बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे से ठग की फोटो लेकर पूरे अस्पताल में पोस्टर बनाकर चिपका दी है कि यह ठग दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।