मोहालीः बलौंगी थाना पुलिस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को वारदात में इस्तेमाल किए हथियार सहित गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने नशे की हालत में व्यक्ति का लूट की नीयत से कत्ल किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को मृतक से कुछ बरामद नहीं हुआ तो आरोपियों ने उसकी हत्या करके गर्दन अलग कर दी।
पुलिस ने बताया कि कि आरोपियों ने शव की पहचान मिटाने के लिए मृतक का सिर काटकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि 5 अगस्त को उन्हें सिर कटा शव बरामद हुआ था। जिसके बाद मृतक के शव की पहचान की। जांच में पता चला है कि मृतक मुरादाबाद के रहना वाला है और पटियाला में रहता है। मृतक पटियाला से मोहाली में कूड़ा उठाने का काम करता था। आरोपियों की पहचान बलकार सिंह पुत्र दरबारा सिंह और गुरतेज सिंह उर्फ तेजी पुत्र कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों नशा करने के आदी है।
बलकार पर पहले से एक मामला दर्ज है। पिछले डेढ माह से पुलिस आरोपियों की तालाश कर रही थी। जिसके बाद आज दोनों को काबू कर लिया गया। बता दें कि मृतक छप्पर चिड़ी डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा उठाने के लिए पटियाला से आता था और उसके दो चचेरे भाई भी यही काम करने के लिए मोहाली आते थे। चचेरे भाई दूसरी जगह कूड़ा बीनने का काम कर रहे थे, करीब 3 घंटे बाद जब मृतक अपने चचेरे भाई के पास नहीं पहुंचा तो उन्होंने मौके पर आकर देखा तो घटना स्थल पर भाई का शव पड़ा मिला।