Valentine’s Day की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में प्यार करने वालों का इंतजार खत्म हो गया है। आज एक Rose के साथ अपने पार्टनर के साथ प्यार भरी बातों की शुरुआत कर सकते है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत गुलाब के साथ होने से चारों तरफ गुलाब की महक उठ चुकी है। गुलाब आपकी भावनाओं की अभिव्यक्ति का खूबसूरत जरिया है। गुलाब का हर फूल एक खास संदेश देता है। लाल गुलाब इश्क का तो आपके प्रति उनका नारंगी आकर्षण दर्शाता है। पीला दोस्ती का प्रतीक है तो गुलाबी सम्मान और आभार जताने का जरिया है।
आप भी इस वैलेंटाइन डे पर अपने माता-पिता, शिक्षक, दोस्त, सहकर्मी, क्रश या प्रिय को अपनी भावना के अनुरूप गुलाब देकर दिल की बात बता सकते हैं। हालांकि जिसे आप गुलाब देना चाहते हैं वो आपसे दूर है और उससे मुलाकात करके आप गुलाब भेंट नहीं कर पा रहे हैं तो दिल के जज्बात संदेश के जरिए भेज दें।
अपने पार्टनर को ये भेजें संदेश
– फूलों सी खिली मुस्कान हो,
सूरज सी चमक बरकरार हो।
यही दुआ है खुदा से हमारी,
तुम सदा हंसते-खिलखिलाते रहो।
रोज डे मुबारक
– गुलाब की पंखुड़ियों से प्यार का संदेश लाया हूं,
तेरी खुशबू में बसने का अरमान लाया हूं।
हर रंग का गुलाब कुछ कहता है,
लाल प्यार जताता, सफेद विश्वास देता है।
रोज डे मुबारक
– पीला दोस्ती की राह दिखाए,
गुलाबी मासूमियत की याद दिलाए।
हर फूल की अपनी एक पहचान है,
पर तेरा नाम ही मेरी जान है।
रोज डे मुबारक
– इस रोज डे पर तुझे गुलाब देना चाहता हूं,
अपने दिल का हर एहसास कहना चाहता हूं।
कबूल कर लो इस तोहफे को मेरे सनम,
कि तेरा-मेरा साथ हो हर जनम।
रोज डे मुबारक
– गुलाब की खुशबू, प्यार की मिठास,
चुनी है ये कली, सिर्फ तेरे लिए खास।
रहें सदा खिलते फूलों की तरह,
तेरी मुस्कान हो हर सुबह और शाम।
रोज डे मुबारक