![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
रामबनः यहां से एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे कार में सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।
![बचाव कार्य करते हुए अधिकारी।](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2025/02/car2.jpg)
जानकारी मुताबिक, बुधवार को रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके के पास एक कार के गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार के खाई में गिरने से जोरधार धमाका हुआ जिससे स्थानीय लोग वहां इकट्ठे हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस, क्यूआरटी रामबन को सूचित किया। फिर लोगों और पुलिस की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया, जिसके दौरान एक शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है तथा हादसे के कारणों तथा व्यक्ति की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।