जम्मूः आतंकियों ने कारनामे लगातार जारी हैं। बीएसएफ भी लगातार कार्रवाई करते हुए उनके बुरे कारनामों को रोकने का प्रयास करती रहती है, फिर भी आतंकी अपने कामों से बाज नहीं आते हैं। इसी तरह जम्मू के सांबा सेक्टर के सीमावर्ती पुलिस चौकी राजपुरा के अंतर्गत स्थित गांव जराई में एक विस्फोटक मिलने का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी मुताबिक, राजपुरा के अंतर्गत स्थित गांव जराई के एक नाले में स्थानीय लोगों को जहाज के आकार का एक पुराना मोर्टार शेल मिला। बताया जा रहा है कि इसके 4 टायर भी लगे हुए थे। यह शैल देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर मोर्टार शेल की घेराबंदी कर ली और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया।
इस बारे में पूर्व सरपंच विनय शर्मा ने बताया कि उनका गांव भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है और यह मोर्टार शेल एक बेहद अजीब घटना है। उन्होंने कहा कि गोलाबारी बंद हुए कई साल हो चुके हैं, फिर भी इस तरह का शेल इस क्षेत्र में पाया जाना जांच का विषय है। इस और बीएसएफ को ध्यान देने की जरूरत है।