श्रीनगरः पुलिस हमेशा ही गुंगा तत्वों व नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कार्रवाई करती ही रहती है। ताजा मामला श्रीनगर के कुपावाड़ा में सामने आया है जहां, सुरक्षा बलों ने गुंडा तत्वों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ बरामद किए है। सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
इस दौरान सेना ने चार पिस्तौल, 6 पिस्तौल की मैगजीन, 4 किलोग्राम नशीले पदार्थ और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।