ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए आज मैदान में उतरेंगी भारतीय हॉकी टीम
जालंधर, ENS: पेरिस में खेले जा रहे ओलपिंक में भारतीय हॉकी की टीम आज ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए स्पेन के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं इस मैच से पहले फारवर्ड अटैकिंग खिलाड़ी मनदीप सिंह ने अपने पिता रविंदर सिंह से फोन के जरिए से बात की। रविंदर सिंह ने कहा कि बेटे से खिलाड़ियों को तगड़े होकर खेलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए जीता हासिल करें और हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाले। वहीं मीडिया से बात करते हुए रविंदर सिंह ने कहा कि टीम पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि जर्मनी मैच में वह मैच हार गए थे और गोल्ड मेडल का सपना टूट गया, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि टीम आज स्पेन के खिलाफ मैच में जीता हासिल करके ब्रॉन्ज मेडल में जीत हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले मैच में रेड कार्ड मिलने के कारण 10 खिलाड़ियों के साथ टीम को खेलना पड़ा था। वहीं खिलाड़ी की टीम को कमी भी खली थी।
वहीं मनदीप के पिता ने पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल मैच में बाहर किए जाने पर बात करते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि हरियाणा सरकार विनेश की काफी मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि हाई लेवल पर कोई घटना हुई है, जिसके चलते विनेश को फाइनल मैच से पहले बाहर कर दिया गया। वहीं विनेश के संयास लेने पर उन्होंने कहा कि बच्चा इस कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंचता है, लेकिन जब उसे इस तरह से बाहर कर दिया जाता है तो खिलाड़ी का दिल टूट जाता है। जिसके चलते विनेश ने काफी देर तक सोचने के बाद संयास लेना सही समझा।