कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक थूक से मसाज करने वाले की वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिसके बाद इस वीडियो को लेकर पुलिस ने सैलूनकर्मी यूसुफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सैलून पर बुलडोजर चलवा दिया है। प्रशास ने बताया कि यूसुफ की सैलून शॉप अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर बनाई हुई थी। इस कारण नगर पंचायत प्रशासन ने इस अतिक्रमण को हटवा दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वीडियो
गौरतलब, सैलूनकर्मी यूसुफ का थूक लगाकर ग्राहक का मसाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद यूजर्स भड़क उठे। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस से शिकायत की गई और तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यूसुफ को अपने हिरासत में ले लिया। इसके बाद अब नगर पंचायत प्रशासन ने अवैध दुकान को बुलडोजर चलवा दिया।