जालंधर, ENS: एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह के दिशा निर्देशों पर देहात में सीआईए टीम ने 2 किलो अफीम के साथ महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान उस्मा खान पत्नी दिवंगत अमरान अजाज, जुनैद अंसारी पुत्र बाबू अहमद और आदर्श कुमार पुत्र भजन लाल निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते देहात एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए के इंस्पेक्टर पुष्प बाली के नेतृत्व में पुलिस दल ने लांबड़ा रोड पर रामपुर ललिया के पास विशेष नाका लगाया हुआ था। जहां नाकेबंदी पर आरोपियों को काबू करके तालाशी ली गई। तालाशी दौरान आरोपियों के कब्जे से 2 किलो अफ़ीम बरामद की गई है। जांच में पता चला है कि आरोपी झारखंड से लाकर यहां पर सप्लाई की जाती थी। गिरफ्तार व्यक्तियों ने झारखंड से ₹2,60,000 की कीमत पर अफीम खरीदने की बात कबूल की है।
जिसका उद्देश्य इसे ₹3,00,000 में बेचना था। इसे आगे बेचने पर आरोपियों को प्रत्येक को ₹7,000 कमाने की उम्मीद थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन लांबड़ा में एफआईआर नंबर 80, दिनांक 09/08/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।