मनप्रीत सिंह बोले- कांस्य जीत कर भी इतना आप का प्यार पाकर अच्छा लग रहा।
नई दिल्ली। भारतीय़ हाकी टीम आज अपने स्वदेश लौट आई है। दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर खिलाड़ियों ने ढोलक की थाप पर जमकर थिरके। इसके बाग खेल प्रेमियों ने सभी की स्वागत किया। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक कांस्य पदक जीता।
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को सम्मानित करते हुए उनकी दृढ़ता और अदम्य जज्बे की सराहना की। खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण नहीं जीत पाना निराशाजनक था लेकिन लगातार दूसरा कांस्य पदक भी बुरा नहीं है। आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम ने टोक्यो के बाद पेरिस ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीता।
भारत ने आखिरी बार ओलंपिक में हॉकी का स्वर्ण 1980 में जीता था। मनप्रीत ने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है। पिछली बार हमने कांस्य जीता था और इस बार भी जीता । टीम फाइनल खेलने के इरादे से गई थी लेकिन जीत नहीं सकी। लेकिन हमने कांस्य जीता और इतना प्यार पाकर अच्छा लग रहा है।