जालंधर (हर्ष)। आज पीपीआर माल के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों साफ सुथरा रहने के लिए फीड द नेशन एनजीओ की ओर से एक मुहिम चलाई गई। जिसके तहत गरीब बच्चों के मौके पर बाल कटवाए गए और उनको साफ सुथरा रहने के लिए प्रेरित किया। एनजीओ की प्रेजीडेंट सुप्रिति अरोड़ा बच्चों को कोविड के दौरान संक्रमण से बचने के लिए भी सुझाव दिए।
इस दौरान गरीब बच्चों को साफ सुथरा रहने के लिए रोजाना इस्तेमाल होने वाला सामान वितरित किया गया। इस मौके पर सुप्रिति अरोड़ा, युवी सिंह, जसप्रीत कौर सियाल, अनुपम अरोड़ा, सहजप्रीत कौर, तृप्त कौर, हिमांशु दुआ, ईशा जिंदल, असीम पपनेजा, ऋषभ कक्कड़, अनु विग, आनंदिता आनंद उपस्थित थे।