बलूचिस्तानः हाल ही के दिनों में बलूचिस्तान में प्रतिबंधित अलगाववादी समूहों के हमले बढ़ गए हैं। ताजा मामला पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में से सामने आया है जहां, आतंकवादियों ने सेना के कैंप पर हमला कर दिया गया। हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो जान की खबर मिली है। वहीं हादसे में 10 लोग गंभीर घायल भी बताए जा रहे हैं।
जानकारी मुताबिक, बलूचिस्तान के कलात जिले मेें शनिवार को अचानक सेना के कैंप मेें हमला कर दिया। प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस बारे में न तो किसी प्रांतीय सरकार और न ही वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कोई बयान दिया है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।