![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
Joint Press Conference और State Dinner में भी लेंगे भाग
वॉशिंगटनः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिनों की यात्रा पर वीरवार सुबह अमेरिका पहुंचे। पीएम मोदी शुक्रवार रात 2:30 बजे राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलेंगे। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच Illegal Migrants और टैरिफ समेत कई मुद्दे पर बातचीत हो सकती है।
जानकारी मुताबिक, मोदी और ट्रम्प के बीच करीब 45 मिनट की बातचीत होगी। इसके बाद भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 3.40 बजे जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। अमेरिका पहुंचकर भारतीय पीएम ने सबसे पहले यूएस नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी का डेलीगेशन कुल 6 बैठकों में शामिल होगा। राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मीटिंग के बाद मोदी स्टेट डिनर में शामिल होंगे। पीएम मोदी प्रेसिडेंट गेस्ट हाउस यानी आलीशान ब्लेयर हाउस में रुकेंगे। यह व्हाइट हाउस के ठीक सामने है। ट्रम्प के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद यह किसी भी विदेशी राष्ट्रप्रमुख से चौथी मुलाकात है। इससे पहले वो इजराइल के प्रधानमंत्री, जापान के प्रधानमंत्री और जॉर्डन के किंग से मुलाकात कर चुके हैं।
पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रम्प के अलावा कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। इस दौरे से भारत को क्या फायदा होगा इसके तथ्य आगामी समय में निकलकर आएंगे।