बेरूतः लेबनान में इजरायली के हमले लगातार जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों लेबनान पर इजरायली ने देर रात हवाई हमले कर दिए जिसमें 40 के करीब लोग मारे गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायली बमबारी के बाद मिली।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार देर रात टायर में कम से कम 7 लोग मारे गए, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। इजरायली सेना ने पहले शहर के बड़े हिस्से को खाली करने का आदेश दिया था, लेकिन शुक्रवार के हमलों से पहले सोशल मीडिया पर इजरायली सैन्य प्रवक्ता द्वारा कोई आदेश प्रकाशित नहीं किया गया था। लेबनान की सेना का बचाव अभियान जारी है और हमले के बाद बरामद किए गए अन्य शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय अनुसार, शनिवार को आस-पास के शहरों में हुए हमलों में 13 लोग मारे गए, जिनमें हिज़्बुल्लाह और उसके सहयोगी अमल से जुड़े बचाव समूहों के सात चिकित्सक शामिल थे। इसी तरह बालबेक के आसपास पूर्वी मैदानों में शनिवार को इज़राइली हमलों में कम से कम 20 और लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया, पिछले साल इज़राइली हमलों में करीब 3,136 लोग मारे गए थे।