नई दिल्ली : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस सिंधु नदी में गिर गई है। जानकारी के मुताबिक ये सभी यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बारात में जा रहे थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे वाली जगह से अब तक कम से कम 16 लोगों के शव बरामद कर लिए है।
जानकारी के मुताबिक जिस बस के साथ हादसा हुआ वह एस्टोर से पंजाब के चकवाल जिले की ओर जा रही थी। रास्ते में ही यह बस तेलची पुल से सिंधु नदी में गिर गई। बस के सिंधु नदी में गिरने से उसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई है। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी।
हादसे के वक्त बस में बैठे सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पहाड़ी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर है। जानकारी के अनुसार बस में बैठे अन्य लोगों की तलाश जारी है। आशंका है कि मृतकों की संख्या में बढ़ौतरी हो सकती है।