कांग्रेस के दो बर्ष के जश्न पर बीजेपी
ऊना/ सुशील पंडित: एक तरफ जहां हिमाचल सरकार 2 वर्ष के कार्यकाल को लेकर बिलासपुर में जश्न मनाने जा रही है ।वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में 7 दिसंबर को प्रदेश सरकार द्वारा 2 साल के कार्यकाल के दौरान लिए गए जन विरोधी फैसलों को लेकर सरकार के खिलाफ हर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने जा रही है। जिला ऊना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा विधायक सतपाल सती ने मीडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दी कि एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल को लेकर जश्न मना रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी हिमाचल प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर एक विशाल धरना प्रदर्शन 7 दिसंबर को करने जा रही है। ऊना में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अगवाई में यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा, इसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में जो चुनावी वायदे किए गए थे वह पूरे नहीं किए गए हैं ।
विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि आज प्रदेश किस स्थिति से गुजर रहा है यह आप सब भली भांति जानते हैं। विकास कार्य रुके हुए हैं कांग्रेस के नेताओं का अब विरोध होना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि बहडाला स्कूल में विकास कार्य ठप हो गया है और वहां से रॉ मैटेरियल भी उठाया गया है, लोगों द्वारा इसका मामला उठाए जाने के बाद अब वहां पर फिर से रॉ मैटेरियल आना शुरू हुआ है।
2 साल के कार्यकाल के अंदर कांग्रेस के लोग बेनकाब हुए हैं कांग्रेस ने सत्ता में आते ही हिम केयर योजना बंद कर दी और लोगों को अब अपनी जेब से इलाज करवाना पड़ रहा है। सहारा योजना के अंतर्गत लोगों को मिलने वाले पैसे भी इन्होंने बंद कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बच्चों को वर्दी योजना भी इन्होंने बंद कर दी है मेधावी छात्रों को लैपटॉप नहीं मिल रहे हैं ₹300 यूनिट फ्री देने की इन्होंने बात कही थी वह भी अब नहीं दी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बिजली महंगी होने के कारण उद्योग हिमाचल से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। मोबाइल क्लीनिक इन्होंने खोलने की बात कही थी आज कहीं भी मोबाइल क्लीनिक नहीं दिख रहे हैं ।
जो सरकार पैसा ना होने का रोना रो रही थी वह सीपीएस को बचाने के लिए करोड़ों रुपए सुप्रीम कोर्ट में खर्च कर रही है । सत्ती ने कहा कि इन्होंने जो भी वायदे जनता से किए थे वह पूरे नहीं हो रहे है। प्रदेश में माफिया राज बुलंदियों पर है ऊना जिला की बात करें तो जहां पर अवैध माइनिंग का काम जोरों पर चला हुआ है लेकिन कोई एक्शन नहीं हो रहा है इन तमाम मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी 7 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर की अगुवाई में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करके सरकार को जगाने जा रही है।