25वीं प्रतियोगिता का बलविंद्र ठाकुर ने किया शुभारंभ
नशे से दूर रखने व शारीरिक शक्ति को सशक्त बनाने को होता है प्रयास
बददी/सचिन बैंसल: ग्राम पंचायत कालुझिंडा के तहत युवक मंडल कुडांवाला द्वारा लगातार 25 साल से आयोजित की जा रही उत्तर भारत की वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिवालिक होटल के निदेशक बलविंद्र ठाकुर ने किया। युवक मंडल दो दशक से यह प्रतियोगिता आयोजित करवाता है जिसमें हिमाचल ही नहीं वरन पूरे उत्तर भारत की टीमें भाग लेती है और ट्राफी के लिए जंग लड़ती है। आयोजकों ने बताया कि यहां 35 टीमें एक ही गांव के नाम से पंजीकृत हुई है यानि की एक टीम एक ही गांव से होगी जिसको एक पिंड नाम दिया गया है। इस टीम में कोई दूसरा खिलाडी शिरकत नहीं कर सकता। एक पिंड टीम की विजेता टीम को 11000 रुपये तो उप विजेता को 9100 रुपये ट्राफियों सहित दिए जाएंगे। इसके अलावा उत्तर भारत की 15 ओपन टीमें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जौहर दिखाएंगी। ओपन विजेता को 41 हजार व उप विजेता को 31000 रुपये ट्राफी सहित प्रदान किए गए जाएंगे।
पहले मैच में महाराजा अग्रसेन ने मारी बाजी-
आज पहला मैच महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बरोटीवाला व सांई के बीच हुआ जिसमें महाराजा अग्रसेन की टीम ने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। रात 12 बजे तक यह प्रतियोगिता चलेगी और सोमवार तडके तक फाईनल रिजल्ट आएंगे। मुख्य अतिथि बलविंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में युवाओं से नशे व अन्य सामाजिक कुरितियों से दूर रहने का आहवान किया। उन्होने कहा कि सिर्फ पढ़ाई ही सब कुछ नहीं बल्कि खेलों से हमें नेतृत्व करने की क्षमता को प्राप्त होती है साथ में सबको साथ लेकर चलने का मादा भी मिलता है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिमालया जनकल्याण समिति के अध्यक्ष डा. रणेश राणा ने दूसरे मैच का शुभारंभ करवाया व खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।