सीसीटीवी की मदद और कडी मेहनत से आरोपियों की पहचान करके हवालात के करवाए दर्शन
घटना में प्रयोग की गई बाइक भी पुलिस ने पकड़ी
ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस कप्तान राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना हरोली की टीम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । पिछले महीने की 18 ताऱीख को हरोली की एक युवती सबह के समय अपने घर से ऊना जाने के लिये पैदल वस स्टैंड हरोली की ओर आ रही थी इसी दौरान तीन युवकों ने एक बाइक पर सवार होकर युवती का पीछा किया व अकेला पाकर एक युवक ने चाकू निकाल कर युवती को डराया तथा युवती का एक 18 हजार कीमत का मोबाईल डरा के छीन लिया व भाग गये । युवती डर के मारे पहले घर गई व बाद में हिम्मत जुटाकर रिपोर्ट करने थाना पहुंची जहां पर थाना प्रभारी सुनील साख्यान ने तुरत कारवाई करते हुए अंजान बाईक सवारों पर अभियोग दर्ज किया । जिसकी जांच का जिम्मा पहले उ0नि0 प्रकाश तथा बाद में स0उ0नि0 दीपक को दिया गया ।
पुलिस के लिये आरोपियो की पहचान करना आसान काम नहीं था । पुलिस ने युवती से सारी जानकारी जुटाकर पहले आरोपियों का रूट पता किया फिर सभी रूट पर कैमरे चैक करने शुरू किये । घटना के दिन आरोपियो ने अपनी बाईक पर कोई नम्बर प्लेट भी नहीं लगा रखी थी तथा अपने मुंह को भी कपड़ों से ढकने का प्रयास किया था जिस कारण आरोपियो की पहचान किसी भी तरह न हो पा रही थी । पुलिस ने पिछले कई दिनो के कैमरे खंगालकर एक पुरानी फुटेज से बाईक का मिलान करते हुए व आरोपियो का हुलिया पता लगाया ।
फिर बाईक के मालिक की पहचान करके पिछले कल थाना प्रभारी के नेतृत्व में हरोली पुलिस टीम ने पंजाब के होशियारपुर जिला के विंजो गांव में दबिश देकर दो आरोपियो को कडी मुशकक्त के बाद पकडा व बाइक को भी कब्जा में लेकर देर रात हरोली पहुचाया । पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी का भी पहचान कर ली है व जल्द ही तीसरा आरोपी भी पकडे जाने की संभावना है । उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत ने बताया की हरोली में कोई भी वारदात अभी तक अनसुलझी नहीं रही है पुलिस ने कडी मेहनत से सभी वारदातों को सुलझाया है व किसी भी क्रिमीनल को भागने का मौका न दिया है । थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि निश्चित होकर इलाका में रहे किसी भी सूरत में अपराधी पुलिस की पकड से बाहर नहीं रह सकता ।