सरकारी जमीन में टैंट लगाकर की जा रही थी ट्रांसपोर्ट यूनियन की पुकार
कानून व्यवस्था कोई भी अपने हाथ में न लेें-विवेक महाजन
बददी\सचिन बैंसल: बददी में एक सप्ताह से ट्रक यूनियन के सदस्यों व उद्यमियों में चले आ रहे विवाद को एसडीएम बददी ने सुलझा दिया है। एस.डी.एम की अध्यक्षता में देर रात हुए उद्यमियों व यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक मेें कई अहम निर्णय लेकर मामले को समाप्त करने पर सहमति बनी। एस.डी.एम विवेक महाजन ने कहा कानून व्यवस्था कोई भी पक्ष अपने हाथ में न ले क्योंकि यह उच्च न्यायालय के आदेशों की उल्लंघना होगी। महाजन ने यूनियन के पदाधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि थाना इंडोफार्म के आगे टैंट को सुबह तक हटा दिया जाएगा जिसको आज सुबह हटा दिया गया।
यूनियन का कोई सदस्य उद्योगों का ट्रक नहीं रोकेगा और अगर किसी ट्रक संचालक ने कानून हाथ में लिया तो पुलिस उस पर आवश्यक कार्यवाही करेगी। इसके अतिरिक्त इंडोफार्मा उद्योग की एम.डी मिस पिगलानी ने कहा कि वो अपने उद्योग की मालवाहक वाहनों की जरुरतों की लिस्ट बनाकर यूनियन को भेजेंगे। उन्होने कहा कि अगर यूनियन उनको बाजार भाव से ट्रक देती है तो हमें बाहर से लेने की जरुरत नहीं पडेगी।
एसडीएम ने कहा कि इस प्रकरण मेें 6 लोगों के विरुद्व मामला भी दर्ज किया गया है। एसडीएम ने कहा कि इंडो फार्म ट्रैक्टर व यूनियन में चल रहे विवाद को अलग से मंगलवार को बैठक दोनो पक्षों में सौहार्दपूर्ण तरीके से होगी। वहीं दूसरी ओर दबी जुमान में उद्यमियों ने इस बात पर रोष जाहिर किया पुलिस ने भी इस मामले में ढील बरती है एक सप्ताह के विवाद व उपद्रव के बाद क्यू आर टी टीम लगाई जबकि पुलिस की गश्त पहले ही लग जानी चाहिए थी।
यह रहे उपस्थित-
बैठक में ट्रक यूनियन के प्रधान हरभजन सिंह, महासचिव दिनेश कौशल, तहसीलदार राजेश कुमार, थाना प्रभारी देवराज ठाकुर व कंपनी की एमडी पवनीत मिगलानी इंडोफार्म टै्रक्टर उपस्थित रहे। बाद में सभी ने उचित व त्वरित समाधान के लिए एसडीएम विवेक महाजन का आभार जताया।
बयान –
उद्योगों की समस्या उनकी प्रमुखता में है। उनकी समस्या को समझते हुए उन्होंने देर रात एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच संवाद करवाया गया और किसी भी तरह के हंगामें को रोकने का हर मुमकिन प्रयास किया गया है। इंडो फार्म के सामने लगाए गए तंबू को हटाने का भी आदेश रात को ही जारी किया गया था। अब यूनियन वह हटा लिया है और अन्य शर्तों को भी मानने के लिए राजी हो गए हैं। उद्योग से आई कुछ ट्रकों की मांग को उन्होंने स्वयं पूरा करवाया है और उद्यमियों को निर्देश दिए हैं किसी भी समस्या पर वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। अब तक किए गए हंगामों में छह छह अलग अलग मामले दर्ज किए जा चुके हैं और तीन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। भविष्य में कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
…….विवेक कुमार महाजन, एसडीएम बददी।