बाथू में बनेगा हरोली का सबसे बड़ा टैंक: राम कुमार
ऊना/सुशील पंडित: हरोली विधानसभा में जयराम सरकार के हर घर को नल हर नल में जल ध्येय को आगे बढ़ाते हुए जल शक्ति विभाग के अंतर्गत टाहलीवाल में 1 लाख लीटर के ओवरहेड टैंक हरोली विधानसभा के सबसे बड़े टैंक जिसकी भंडारण क्षमता 3 लाख 50 हजार लीटर है के भूमिपूजन औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने किए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकारों द्वारा जनता के हितों के कार्य किये जा रहे है यहाँ एक ओर नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार है वही प्रदेश में जयराम सरकार डबल तरीके से जनता को सुविधा देने के लिए धन मुहैया करवा रही है व इसी कड़ी में टाहलीवाल के वार्ड नम्बर 2 में 1 लाख लीटर की क्षमता वाले ओवरहेड टैंक का भूमिपूजन किया गया वही बाथू में हरोली के इतिहास में सबसे बड़े साढ़े तीन लाख लीटर की क्षमता के पीने के पानी के टैंक की भूमिपूजन कर दी गई है व जल्द यह टैंक बनकर तैयार हो जायेगे जिससे हजारों लोगों को फायदा होगा।
प्रो राम कुमार ने कहा कि हरोली में कोई घर ऐसा नही बचा जिसमे नल के माध्यम से स्वछ जल न पहुंचता हो व हरोली की सड़कें चकाचक कर दी गई है व जो रहती है उनके लिए भी धन आ चुका है । उन्होंने कहा कि जयराम सरकार फिरसे सत्ता में वापिसी करेगी क्योंकि डबल इंजन की सरकार को लोग पंसन्द कर रहे है व बार बार यही सरकार चाहते है । इस मोके पर टाहलीवाल में जिला भाजपा महामंत्री अर्जुन सिंह , हरोली भाजपा मंडल अध्यक्ष नरिंदर राणा , नगर पंचायत के चेयरमैन राज कुकर , पार्षद पूनम , अशोक कुमार , प्रदीप कुमार , भाग सिंह , पूर्ण , हरीश कुमार ,एसडीओ देसराज पाठक , सहायक अभियंता बलबाग राय सहित अन्य लोग भी मौजूद थे । वहीं बाथू में इस मौके पर गांव वासियों में कमल सैनी जिला परिषद मेंबर, बीडीसी पुष्पा देवी, ग्रामीण प्राथमिक सहकारी बैंक के डायरेक्टर कुलविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह,नीतीश राणा, चैन सिंह, राकेश सिंह, हरनाम, मोहन लाल, पवन कुमार, सुभाष चंद, नानक चंद , डॉक्टर हरबंस सैनी, वचन सिंह, सुशील राणा,अशोक कुमार आदि ने लंबे समय से गांव वासियों की मांग को पूरी करने के लिए प्रो राम कुमार का धन्यवाद किया और खुशी जताई।