कुटलैहड़ विस क्षेत्र में संपर्क से समर्थन यात्रा आज से शुरू करेंगे वीरेंद्र कंवर
ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर रविवार से कुटलैहड़ विस क्षेत्र में संपर्क से समर्थन यात्रा आरंभ करने जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से वह अपने चार वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड मतदाताओं के बीच रखने जा रहे हैं तथा यात्रा के जरिए लोगों को पिछले चार वर्ष किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी। कुटलैहड़ में हुए विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंति से इस यात्रा की शुरूआत भ्यांबी से होने जा रही है। एक माह के भीतर इस यात्रा को पूरा किया जाएगा तथा यह यात्रा एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र तक जाएगी। संपर्क से समर्थन यात्रा के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास भी किए जाएंगे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों से संपर्क स्थापित कर अगली विस चुनाव के लिए समर्थन मांगना भी है।