ऊना/सुशील पंडित: स्टोन क्रेशर मालिक ने अपने पार्टनर पर वैंक कर्मियों से मिलीभगत कर क्रेशर के जॉइंट बैंक अकाउंट से पैसा निकालने के आरोप लगाए हैं। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कमल किशोर पार्टनर मैसर्ज महावीर स्टोन क्रेशर शिव नगर टकारला, निवासी जलग्रां टब्बा ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि सतीश कुमार निवासी टकारला पार्टनर मैसर्ज महावीर स्टोन क्रशर शिव नगर टकारला क्रेशर में पार्टनर हैं और इन दोनों का पंजाब नेशनल बैंक चौकी मन्यार में जॉइंट अकाउंट है जिसमें से सतीश कुमार ने धोखाधडी से 1,98,000/- इसकी पत्नी मीनाक्षी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए I पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 318(3), 318(4), 61(2) भा0न0स0 थाना बंगाना, जिला ऊना हि0प्र0 ।