ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव करमपुर में बीती 29 अगस्त को बाइक की टक्कर से घायल हुए युवक की 46 दिन बाद मौत हो गई । जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में युवक की माता सुरेश कुमारी पत्नी रोशन लाल निवासी गाँव कर्मपुर डा0 पालकवाह तह0 व थाना हरोली ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि बीती 29 अगस्त 24 शाम को इसका बेटा अपने मोटर साईकिल पर गांव कर्मपुर में बैठा था इतने में प्रियाँश पुत्र पुरूषोतम लाल निवासी नंगलखुर्द अपने मोटर साईकिल संख्या (एचपी 20 सी 5562) पर अप्पर पालकवाह की तरफ से आया और उसने तेज रफ्तार से मेरे बेटे की खड़ी बाइक में टक्कर मार दी ।
जिससे मेरा बेटा जतिन कुमार बुरी तरह से घायल हो गया, जतिन कुमार को हरोली अस्पताल में लाया गया,इसके बाद हरोली से ऊना क्षेत्रीय अस्पताल जहां से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया । पीजीआई चंडीगढ़ में लगभग 13 दिन इलाज चला उसके वाद जतिन कुमार प्राईवेट अस्पताल भूनुपली जिला रोपड़ में लगभग 33 दिन दाखिल रहा। जहां 15 नवंबर 24 को जतिन कुमार की मृत्यु हो गई ।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रियाँश पुत्र पुरूषोतम लाल निवासी गांव नंगलखुर्द के विरुद्ध धारा 281,106 B.N.S के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।