बद्दी\सचिन बैंसल: पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में एनएसएस का 7 दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ रोटरी क्लब के जगदीप सिंह ने किया। इस मौके पर सदस्य संजीव वर्मा जी एवं कार्तिक शर्मा, पाठशाला के प्रधानाचार्य रामलाल, प्रोग्राम ऑफिसर रजत ठाकुर एवं प सरोज पटेल उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपज्योति और स्वागत गीत पेश कर किया गया। प्रोग्राम ऑफिसर रजत ठाकुर ने एनएसएस के साथ दिवस शिवर में 7 दिन की गतिविधियां की विस्तृत जानकारी दी। स्वयं सेवी स्कूल परिसर की सफाई के साथ साथ शिव मंदिर बद्दी व अन्य सरकारी संस्थानों की सफाई करेंगे। दोपहर के बाद बौद्धिक सत्र होगा। मुख्य अतिथि जगदीप सिंह ने सभी एनएसएस के स्वयं सेवियों को शुभ कामनाएं दी और नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।
अंत में प्रधानाचार्य रामलाल ने भी सभी एनएसएस का जीवन में क्या महत्व व नॉट मी बट यू के बारे में बताया । सभी एनएसएस स्वयं सेवियों ने ने पंजाबी गिद्दा की पेशकश किया। इस मौके पर प्रवक्ता पंकज , वंदना शर्मा, दिनेश शर्मा, रीता देवी, शारीरिक प्रवक्ता ममता देवी , जसवंत राय, परमजीत सिंह यादव, कार्यालय अधीक्षक केसी शर्मा उपस्थित रहे।