स्थानीय पंचायत प्रधान स्वर्ण सिंह ने श्री राम बारातियों के लिए किया खान पान का प्रबंध
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली में तीसरे नवरात्रे के उपलक्ष्य पर बड़े अनोखे ढंग से सीता स्वयंवर का दृश्य दिखाया गया। और बाद में भावुक दृश्य में माता सीता की बिदाई की गई। मंच संचालक विपन साजन ने बताया कि हटली कल्ब के कलामच पर तीसरे नवरात्रे के उपलक्ष्य पर सीता स्वयंवर का दृश्य किया गया। सबसे प्रभु श्री राम जी ने अपने पति गौतम ऋषि के श्राफ से पत्थर की शिला बनी देवी अहिल्या का उद्धार किया, फिर जनक पुरी में पहुंचने पर श्री राम लक्ष्मण और मुनि विश्वामित्र का राजा जनक की तरफ से स्वागत किया गया।
उसके बाद जनक नंदनी माता सीता और प्रभु श्री राम जी की एक बगिया में भेंट होती है। और माता सीता ने प्रभु श्री राम जी को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती की अराधना करके उनसे वचन लेती है। उसके बाद राजा जनक सीता स्वयंवर करने की घोषणा देते हैं। और सीता स्वयंवर में 32 देशों के महाराजा आकर अपनी शक्ति का परिचय देते है। लेकिन कोई भी शिव धनुष को नहीं उठा सकता है।
आखिर में बड़े गर्जना के साथ लंका पति रावण भी सीता स्वयंवर में पहुंचता है। लेकिन बाणासुर रावण को धनुष उठाने के लिए इनकार करता हैं। आखिर में श्री राम जी शिव धनुष उठाकर तोड़ देते है। और माता सीता प्रभु श्री राम जी के गले में वरमाला डाल देती है। और बाद में परशुराम संवाद होता हैं। आखिर में वेदिका में वेद मंत्रों से प्रभु श्री राम जी और माता सीता जी का विवाह होता है। और भावुक दृश्य से माता सीता जी की बिदाई होती है।
ज्योति क्लॉथ हाउस के प्रबंधक एवम दीवा एप्प फाउंडर के सीईओ एवम देश के प्रथम उद्यमी अंकुश वर्जाता के पिता हंसराज वर्जाता एवं ज्योति वर्जाता ने माता सीता विवाह पर कन्यादान किया। बहीं तीसरे नवरात्रे पर क्लब हटली द्वारा सुंदर झांकी का आयोजन की किया गया था और पाडियौला से लठियानी से बंगाणा तक दर्जनों जगह भगवान श्री की झांकी का स्वागत किया गया।
प्रभु श्री राम जी की भूमिका में अवनीश सोनी,लक्ष्मण की भूमिका में दिनेश खत्री सीता की भूमिका में तरुण कौशल, विश्वामित्र की भूमिका में पूर्ण राणा, अहिल्या की भूमिका में सुशील बाबा, जनक की भूमिका में संदीप मोनू, धरणी की भूमिका में राज कुमार,मंत्री की भूमिका में कुलदीप शर्मा,अजमेर सिंह,अमन शर्मा,शुभम शर्मा,मास्टर अंकुश सोनी, दशरथ की भूमिका में संजय सोनी, झांकी में साहिल राणा श्री राम,शुभम शर्मा लक्ष्मण,तरुण कौशल सीता,पूर्ण राणा विश्वामित्र, डा केशवानंद शर्मा हनुमान, ओम प्रकाश सोनी महाराजा ने अपना अभिनय दिया।
बही सीता विवाह पर स्थानीय प्रधान स्वर्ण सिंह ने सभी पंडाल में बैठी जनता को विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाए। इस मौके पर कल्ब के प्रधान मदन सोनी,क्लब की महिला बिंग की अध्यक्षता ज्योति वर्जाता, महासचिव बबीता साई, किशन देव शर्मा, विवेक सोनू, हंसराज बरजाता,अजय धीमान,समर ,रोशन धीमान ,शेर सिंह सूद, राजेश नीटू आदि सभी सदस्यो ने अपनी सेवाए दी।