ऊना/ सुशील पंडित: ग्राम पंचायत रामपुर को नगर निगम ऊना में शामिल किए जाने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है।
ग्राम पंचायत प्रधान सुमन कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत रामपुर को नगर निगम ऊना में शामिल किए जाने पर आपत्ति का प्रस्ताव पारित किया गया।
जिलाधीश को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत रामपुर को नगर निगम ऊना में मिलाए जाने वाले अधिसूचना जारी की गई है तथा इस अधिसूचना को जनसाधारण की सूचना के लिए राजपत्र में प्रकाशित किया गया है। उक्त क्षेत्रों को नगर निगम ऊना में सम्मिलित किए जाने से अगर किसी निवासी को इस सूचना के बाबत कोई आक्षेप है तो वह हिमाचल प्रदेश में प्रशासन की तारीख से दो सप्ताह की अवधि के भीतर जिलाधीश ऊना हिमाचल प्रदेश के माध्यम से अपने प्रधान सचिव शहरी विकास हिमाचल प्रदेश सरकार को दे सकेंगे जिस पर पंचायत में विचार किया गया।
उपस्थित ग्राम पंचायत सदस्यों ने विचार विमर्श उपरांत तय किया कि अगर ग्राम पंचायत रामपुर के महाल रामपुर व उपमहाल रामपुर बेला को नगर निगम ऊना में मिलने की कार्यवाही की जाती है तो ग्राम पंचायत रामपुर इसका पुरजोर विरोध करती है और करेगी। यह एक ग्रामीण क्षेत्र है और 70% गरीब लोग कृषि व पशुपालन पर निर्भर हैं ऐसे में नगर निगम में जाने का कोई औचित्य नहीं है ग्रामवासी नगर निगम ऊना में शामिल होने हेतु तैयार नहीं है।