ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना में थाना सदर ऊना के मुलाजिमों ने कोटला कलां नजदीक रेलवे फाटक में नाका लगा रखा था तो समय करीब 9.40 बजे रात एक पंजाब नंबर की कार बंगाणा से ऊना की तरफ से आई।
पुलिस द्वारा कार को रोकने का इशारा किया गया लेकिन कार चालक ने कार को एकदम से पुलिस पार्टी को देखते हुए पीछे की तरफ मोड़कर खतरनाक तरीके से भगा ली, लेकिन बंगाणा की तरफ से आ रही अन्य कार व ट्रैफिक होने की वजह से कार को चालक भगा न सका , जिसमें कार सवार दो युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गए।कार की तलाशी लेने पर कार की आगे व पीछे की सीट के बीच में एक लौहा खण्डा बरामद हुआ। वहीं गाडी के डैशबोर्ड की तलाशी लेने पर 32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ । आरोपित युवकों की पहचान अनु पुत्र बलवीर निवासी गांव जैद तह0 भुलथ जिला कपूरथला पंजाब व गुरप्रीत सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी जैद तह0 भुलथ जिला कपूरथला पंजाब के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध धारा 21, 29-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम, 184 मोटर वाहन अधिनियम व 25-54-59 आर्म एक्ट के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।