ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना के उपमंडल वंगाणा में माल लोड करने के लिए बुलाया पिकअप चालक फिर हो गई मारपीट, शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रजत राणा निवासी गांव बहडाला ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया 15 दिसंबर 24 को इसे मनदीप उर्फ कालू निवासी गांव देहलां ने कहा था कि रात को गाड़ी बोलेरो पिक अप (एचपी 53 वी 4440) को लेकर कैंट गांव में जाना है और एक व्यक्ति से माल लोड करके ले आना है और वह व्यक्ति आपको कैंट गांव में सड़क पर ही मिल जाएगा ।
जिस पर यह बोलेरो गाड़ी को लेकर आज दि0 16 दिसंबर 24 को करीब 2 बजे रात कैंट गांव में पहुंचा। इतने में हेम राज उर्फ बव्वू ठेकेदार लकड़ी निवासी कैंट अपने रिश्तेदार तरुण के साथ आया। हेम राज उर्फ बव्वू के हाथ में बन्दूक 12 बोर दोनाली थी। जिसने आते ही हवाई फायर किया जिससे यह घबरा गया और इसने बन्दूक की नाली पकड़ ली, हम तीनों की आपस में काफी छीना झपटी होती रही तरुण ने डण्डें से मुझसे मारपीट की व हेम राज उर्फ वव्वू ने भी लातों मुक्कों व हाथ में ली बन्दूक के वट से मारपीट की । जिसमें मुझे चोटें आई हैं।
वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने हेम राज उर्फ बव्वू निवासी कैंट (बंगाणा) व तरूण निवासी कैंट बंगाणा के विरुद्ध धारा 126(2),115(2), 3(5) भा0न0स0 व आर्म एक्ट के तहत थाना वंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।