ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव झलेडा में सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफतार वलैरो कार ने टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति घायल हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अजय कुमार निवासी झलेडा ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 6.50 बजे शाम तरसेम लाल जो कि इनके गांव की पंचायत में वार्ड पंच है दुकान से सामान खरीद कर अपने घर जाने के लिए सड़क क्रास करने लगे तो तरसेम लाल ने पूरी सडक लगभग क्रास कर ली थी व सफेद पट्टी के पास पंहुच गया था तो एक सफेद रंग की वलैरो जो ऊना की तरफ से बडी तेज रफतार में आई व तरसेम लाल को अपनी साईड में चले हुए को टक्कर मार दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामालूम वलैरो चालक के विरुद्ध धारा 281,125A भा0न0स0 व 184, 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।