ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल अम्व थाना के अंतर्गत आते गांव धुसाडा में तेज़ रफ़्तार कार चालक ने थार से पास ले रहा था तो थार चालक ने भी स्पीड बढ़ा दी जिससे दोनों कारें आपस में टकराते हुए दूसरी साइड जा घुसीं जिसमें दोनों गाड़ीयों में सवार लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों कार चालकों पर मामला दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अरुण लट्ठ निवासी गांव धुसाड़ा ने बताया कि वह क्षेत्रीय अस्पताल ऊना जा रहे थे तो करीब 2:15 बजे कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल धुसाड़ा के थोड़ा पीछे इनकी गाड़ी के आगे लाल रंग की कार तथा उस कार के आगे थार (Thar) गाड़ी चल रही थी दोनों आगे जा रही गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में थी, जैसे ही लाल रंग की कार ने थार गाड़ी को ओवरटेक करना चाहा तो थार गाड़ी के चालक ने अपनी गाड़ी की स्पीड बड़ा दी ।
जिस से दोनों गाड़ियां एक दूसरे को ओवरटेक करती हुईं एक दूसरे के साथ तेज रफ्तारी से टकरा कर सड़क के दाहिने तरफ दूसरी दिशा में पहुंच गई । जिस कारण दोनों गाडियों में बैठे व्यक्तियों को काफी चोटें लगी I पुलिस ने शिकायत के आधार पर पंकज शर्मा पुत्र देव राज निवासी शाहतलाई त0 झण्डूता जिला बिलासपुर व अमन कुमार पुत्र प्रकाश चन्द निवासी घंडावल जिला ऊना के विरुद्ध धारा 281, 125(1) भा0न0स0 के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।