ऊना/सुशील पंडित: ज़िला में बेसहारा गौ-वंश को संरक्षण प्रदान करने के लिए पंचायत स्तर पर 25 गौसदनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जिनमें से वर्तमान में 15 गौसदन कार्यशील हैं, जबकि 10 गौसदनों को 31 दिसम्बर तक कार्यशील कर दिया जाएगा। यह जानकारी आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने गौसदनों के संचालन हेतु बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सरकार संड़कों को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए प्रयासरत है ताकि गौवंश के संरक्षण के साथ-साथ किसानों की फसलों को होने वाले नुक्सान से भी शीघ्र निजात मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन 10 ग्राम पंचायतों में गौसदनों का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक कार्यशील नहीं हैं, अपनी शीघ्र अपनी औपचारिक्ताएं पूरा करके 31 दिसम्बर तक संचालित करें।
बैठक में ज़िला परिषद् उपाध्यक्ष कृष्णपाल, ज़िला परिषद् सदस्य रजनी मनकोटिया व सतीश कुमार, उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन के अलावा विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिवों ने भाग लिया।