ऊना/सुशील पंडित: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के 19 नवंबर को प्रस्तावित ऊना दौरे के संबंध में आज उपायुक्त राघव शर्मा ने एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में राघव शर्मा ने सभी विभागों को मुख्यमंत्री के दौरे से जुड़ी तैयारियां जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन का आयोजन मैहतपुर-बसदेहड़ा में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
इस कार्यक्रम में जय राम ठाकुर के साथ-साथ शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती तथा सभी विधायक शामिल होंगे।