![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 1109 द्वारा नए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में इग्नू अध्ययन केंद्र 1109 द्वारा जुलाई, 2024 सत्र में प्रवेश लेने वाले कुल 939 नये विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीता शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दी। इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ता अध्ययन केंद्र 1109 के समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार थे। उन्होंने विद्यार्थियों को इग्नू से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई तथा विद्यार्थियों की शंकाओं का निवारण किया।
इस कार्यक्रम में अध्ययन केंद्र के सहायक समन्वयक राकेश कुमार ने नए विद्यार्थियों को इग्नू में चल रहे कोर्सेज से संबंधित जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को असाइनमेंट्स और परीक्षा से संबंधित जानकारी भी दी। सहायक समन्वयक डॉ. कौशल कुमार पाण्डेय ने इस आनलाइन उन्नमुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेने वालों का आभार व्यक्त किया। इस ऑनलाइन मीटिंग में छात्रों के अतिरिक्त इग्नू अध्ययन केंद्र के सहयोगी गीता रानी, कपिलदेव, रमेश ठाकुर, मुनीश कुमार और सरोज देवी आदि उपस्थित रहीं।