ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते धुंधला स्कूल के पास मोटरसाइकिल सवार चालक की मौत हो गई, जबकि पीछे वैठे दूसरे घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक राजीव निवासी भोरंज जिला हमीरपुर ट्रक संख्या( एचपी 74- 2557) लठियानी से ऊना की तरफ आ रहा था जवकि मोटरसाइकिल संख्या (एचपी 21वी 7467) सवार वंगाणा से लठियानी कि तरफ जा रहे थे तो धूंधला स्कूल के पास इनकी ट्रक से भीषण टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल चला रहे प्रदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार युवकों की पहचान 22 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गांव रछोह डाकघर चमियाड़ी बंगाणा और 31 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र सुखदेव निवासी गांव ननावा डाकखाना कडसाई, तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें बंगाणा अस्तपाल पहुंचाया गया जहां प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह दोनों रिश्ते में जीजा साला थे। मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर ट्रक चालक ट्रक सहित मौके पर ही रुका और घायलों के उपचार करवाने में मदद की क्योंकि ट्रक के पीछे से मोटरसाइकिल सवार द्वारा टक्कर मारी गई थी एसएचओ वंगाणा प्रेमपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक की मृत्यु हुई है जबकि एक का अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।